पुरी के मुस्लिम नागरिक आफताब ने SC से लगाई गुहार, जगन्नाथ यात्रा की मिले इजाजत

याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि यह यात्रा निकालने और पूजा के लिए लाखों लोगों को नहीं केवल 500-600 लोगों को इजाजत मिले, जो कोरोना संकट के मद्देनजर जारी बचाव और एहतियात संबंधी गाइडलाइन और आपसी दूरी का पूरा ख्याल रखेंगे.

Advertisement
जगन्नाथ यात्रा (फाइल फोटो) जगन्नाथ यात्रा (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

  • 'जगन्नाथ यात्रा को केवल पुरी में निकालने की इजाजत दी जाए'
  • 'लाखों लोगों को नहीं केवल 500-600 लोगों को इजाजत मिले'

देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी थी. अब फैसले में संशोधन की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया कि जगन्नाथ यात्रा को केवल पुरी में निकालने की इजाजत दी जाए. वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग स्थानीय स्तर पर यात्रा आयोजित करते हैं. याचिका पुरी के नागरिक आफताब हुसैन ने अपने वकील प्रणय कुमार महापात्र के जरिए दाखिल की है.

Advertisement

याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया कि यह यात्रा निकालने और पूजा के लिए लाखों लोगों को नहीं केवल 500-600 लोगों को इजाजत मिले, जो कोरोना संकट के मद्देनजर जारी बचाव और एहतियात संबंधी गाइडलाइन और आपसी दूरी का पूरा ख्याल रखेंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने कोरोना संकट के चलते ओडिशा के पुरी में सदियों पुरानी परंपरा भगवान जगन्नाथ यात्रा निकालने और उससे जुड़ी गतिविधियों पर गुरुवार को रोक लगा दी थी.

कोरोना वायरस के चलते SC ने पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा पर लगाई रोक

इस साल यह रथयात्रा 23 जून को होनी थी. सामान्य तौर पर रथयात्रा में 10 से 12 लाख लोग जमा होते हैं. यह समारोह करीब 10 दिन चलता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए रथयात्रा रोकने का आदेश जरूरी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसे संकट के समय रोक नहीं लगाई गई तो भगवान जगन्नाथ हमें कभी माफ नहीं करेंगे.

Advertisement

यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी

सुप्रीम कोर्ट में पिछले सप्ताह एक एनजीओ ने याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार यात्रा पर रोक के आदेश का फैसला नहीं ले पा रही है. उधर यात्रा की तैयारियां बड़े जोर से चल रही है. यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे कोरोना महामारी और फैलेगी.

वैसे मंदिर समिति का कहना है कि सिर्फ पंडित पुजारी रथ खींचें या फिर हाथियों से रथ खिंचवाया जाए या फिर क्रेन की मदद से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम प्रभु के रथ खिंचवा कर गुंडीचा मंदिर तक ले जाने की परंपरा निभाई जा सकती है.

दिल्ली में क्वारनटीन पर विवाद, सिसोदिया बोले- DDMA की बैठक में विरोध करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा विकास परिषद की याचिका पर रोक लगाई थी. अब दो हस्तक्षेप याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं जिनमें पिछले आदेश को संशोधित करने की अपील की गई है. ऑर्डर को मॉडिफाई करने की एक याचिका जगन्नाथ संस्कृति जन जागरण मंच की ओर से वकील हितेंद्र नाथ रथ ने दाखिल की है. जबकि दूसरी याचिका पुरी के नागरिक आफताब हुसैन ने अपने वकील प्रणय कुमार महापात्र के जरिए दाखिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement