देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 195 हो चुकी है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते बंद जैसे हालात पैदा हो गए हैं. फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए एक नया हेल्प नंबर जारी किया है.
यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर आप कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब तुरंत हासिल कर सकते हैं. कोई भी शख्स 9013151515 पर व्हाट्सएप मैसेज करके फौरन जानकारी हासिल कर सकता है. मसलन, कोरोना संक्रमण के लक्षण क्या हैं, कोरोना वायरस की चपेट में आने पर क्या करें. कैसे मदद मिलेगी आदि.
इस बीच, भारत ने 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस के संक्रमण से पंजाब में पहले और देश में चौथे व्यक्ति की मौत हुई है. यह व्यक्ति मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी पर क्या होता है कोरोना का असर? जानें बच्चे के लिए कितना खतरनाक
देर शाम विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय की ईरान में मौत हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रमित अन्य भारतीय नागरिकों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है. ईरानी सरकार उनका ध्यान रख रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के कहर के बीच गूगल क्यों कर रहा Dr. Ignaz Semmelweis को याद?
केंद्र सरकार ने राज्यों से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का अनुरोध किया है. इनमें वे कर्मचारी शामिल नहीं हैं जो आपात एवं आवश्यक सेवाओं में काम करते हैं.
aajtak.in