रणदीप सुरजेवाला बोले- बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश बना अपराध प्रदेश

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हाहाकार, अनाचार, हत्या, अत्याचार, डकैती, लूट, गुंडई और संगठित अपराध का आलम है. बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जाने से रोक दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस और प्रदेश की योगी सरकार आमने-सामने है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीव सुरजेवाला ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हाहाकार, अनाचार, हत्या, अत्याचार, डकैती, लूट, गुंडई और संगठित अपराध का आलम है. बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आदित्यनाथ की सरकार अब केवल प्रदेश में हो रही हत्याओं, बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, गुंडागर्दी, संगठित अपराध के लिए जानी जाती है. ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान और कानून का नहीं बल्कि अपराध का शासन है. जिस प्रकार 17 जुलाई को सोनभद्र में 3 महिलाओं सहित 10 आदिवासी किसानों की 200 व्यक्तियों द्वारा बंदूक से हत्या की गई, ये दिखाता है कि संगठित अपराध आदित्यनाथ के इशारे से पनप रहा है.

इससे पहले, कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को देशभर में धरना प्रदर्शन करने को कहा है. उन्होंने प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी की घोर निंदा की है.

योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रही है. उसका यह रवैया अहंकार भरा है. पीड़ित परिवार को संवेदना देने की जगह योगी सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को तुरंत रिहा करने की मांग की है और उनको पीड़ित परिवारों से मिलने का आग्रह किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement