शहीद के ताबूत संग सेल्फी-नेता की हंसी, इन 5 सवालों से कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

Congress slams Narendra Modi on Pulwama Attack  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर कई सवाल दागे. पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सरकार की विफलता, मंत्रियों के दुर्व्यवहार को लेकर निशाना साधा.

Advertisement

मौसमी सिंह / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के ठीक एक हफ्ते बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस दौरान पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री जिम कार्बेट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कांग्रेस ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 5 बड़े सवाल दागे और उनके मंत्रियों पर भी निशाना साधा.

Advertisement

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछे 5 सवाल…  

1.    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अपनी विफलता की जिम्मेदारी क्यों नहीं स्वीकार करते हैं?

2.    पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ इतना विस्फोटक, रॉकेट लॉन्चर कहां से आए, वाहन ने वहां कैसे प्रवेश किया?

3.    पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 48 घंटे पहले जारी धमकी वाले वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

4.    सीआरपीएफ ने अगर हवाई यात्रा की मांग की थी, तो उनकी मांग को क्यों नहीं माना गया?

5.    मोदी सरकार के 56 महीने के कार्यकाल में 488 जवान शहीद हुए हैं, नोटबंदी से आतंकी हमले क्यों बंद नहीं हुए हैं?

सिर्फ तीखे सवाल ही नहीं बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई सबूतों के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जिम कॉर्बेट दौरे पर भी निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि 14 फरवरी को 3.10 बजे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री शाम पौने सात बजे तक जिम कार्बेट में फिल्म की शूटिंग करते रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमले के बाद भी रामनगर में चाय नाश्ता कर रहे थे, अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. सुरजेवाला ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं और पुलवामा आतंकी हमले पर राजनीति कर रहे हैं.

शहीदों के अंतिम संस्कार में हंसते दिखे बीजेपी नेता

रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और मोदी कैबिनेट के मंत्री केजे अल्फोंस की तस्वीर दिखाई. इसमें साक्षी महाराज पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम संस्कार में हंसते हुए दिख रहे हैं तो वहीं केजे अल्फोंस शहीद वीवी वसंतकुमार ताबूत में रखे पार्थिव शरीर के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे थे.

कांग्रेस ने इन्हीं सवालों के साथ मोदी सरकार पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि आज जब पूरा देश शोक मना रहा है, तो प्रधानमंत्री मोदी साउथ कोरिया में सैर-सपाटा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी पूछा कि प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय शोक क्यों नहीं घोषित कर दिया, क्या वह अपने द्वारा लगातार की जा रही परियोजनाओं के उद्घाटन को नहीं रोकना चाहते थे.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी अगले कुछ दिनों तक राजनीतिक बयान नहीं देगी. अब ठीक सात दिन बाद कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाने तेज कर दिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement