कांग्रेस की दो टूक- CWC बैठक में राहुल ने नहीं किया था BJP-RSS का कोई जिक्र

कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी-आरएसएस से सीख की खबर को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में  बीजेपी-आरएसएस का कोई जिक्र नहीं किया था, ये खबर पूरी तरह से गलत है.

Advertisement
CWC की बैठक में पार्टी नेताओं के साथ राहुल CWC की बैठक में पार्टी नेताओं के साथ राहुल

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी-आरएसएस से सीख की खबर को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में  बीजेपी-आरएसएस का कोई जिक्र नहीं किया था, ये खबर पूरी तरह से गलत है.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को बीजेपी-कांग्रेस से सीख लेने जैसा कोई बयान नहीं दिया था. ये पूरी तरह से आधारहीन खबर है. कांग्रेस नेता की मानें तो ये फर्जी खबर बीजेपी की तरफ से फैलाई गई है.

Advertisement

   

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि CWC की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया, और सभी को साथ मिलकर काम करने की अपील की थी. राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाने पर भी जोर दिया.

दरअसल इससे पहले ये खबर आई थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी और आरएसएस से सीखने की नसीहत दी थी. खबर की मानें तो राहुल ने अपने भाषण में बीजेपी और आरएसएस की कार्यप्रणाली का जिक्र किया था.

दिलचस्प बात यह है कि CWC की बैठक में दिए गए राहुल के करीब 17 मिनट के भाषण को पार्टी की तरफ से यूट्यूब पर अपलोड किया गया, लेकिन कुछ मिनटों में ही हटा लिया गया. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि पार्टी ने राहुल का भाषण यूट्यूब से क्यों हटा लिया? आखिर राहुल गांधी ने अपने भाषण में क्या कह दिया, जो वीडियो को यूट्यूब से हटाना पड़ा? कहा जा रहा था कि राहुल ने भाषण में बीजेपी-आरएसएस का जिक्र किया था, लेकिन अब पाटी इसे सिरे से खारिज कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने राफेल विमान का मुद्दा उठाकर एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई बहस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे आंख नहीं मिला पाए. इसके अलावा राहुल गांधी ने गठबंधन पर विस्तार से बात की और कहा कि बिहार, यूपी, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ठीक से गठबंधन हो जाए, तो बीजेपी को आराम से रोका जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement