नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में लगी कांग्रेस एक बार फिर सरकार के खिलाफ हमले तेज कर रही है. कांग्रेस देश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में जुटी है. कांग्रेस ने जंतर मंतर पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया.
तो वहीं गुजरात के अहमदाबाद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, शंकर सिंह वाघेला और अन्य कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार हमलावर रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने समूचे विपक्ष के साथ मिलकर समय-समय पर प्रदर्शन भी किया था.
संदीप कुमार सिंह