खड़गे बोले- आजादी के लिए BJP-RSS के कुत्ते ने भी नहीं दिया बलिदान

कांग्रेस इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान दिया जिस पर विवाद हो रहा है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo: aajtak.in) मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo: aajtak.in)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है. गुरुवार को एक रैली में उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए RSS और BJP के 'घर के एक कुत्ते' ने भी बलिदान नहीं दिया.  

कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

खड़गे ने कहा, ''हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है. इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए बलिदान दिया, राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया.''

कांग्रेस नेता बोले कि मुझे बताइये कि देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है.’’

लोकसभा में भी दिया था ऐसा बयान

आपको बता दें कि इससे पहले भी खड़गे इसका जिक्र लोकसभा में कर चुके हैं. पिछले साल लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा था, '' देश की एकता के लिए गांधी जी ने कुर्बानी दी, इंदिरा जी ने कुर्बानी दी, आपके घर से कौन गया? एक कुत्‍ता भी नहीं गया.''

मोदी ने दिया था जवाब

Advertisement

खड़गे के इस तंज का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में दिया था. मोदी ने कहा था, '' 'चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का वर्ष है. इतिहास किताबों में रहे तो समाज को प्रेरणा नहीं देता. हर युग में इतिहास को जानने और जीने का प्रयास जरूरी होता है. उस समय हम थे या नहीं थे? हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे?...औरों के कुत्ते हो सकते हैं...हम कुत्तों वाली परंपरा में पले-बढ़े नहीं हैं.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement