लोकसभा में चौधरी की चौधराहट, कांग्रेस को खरी-खरी

लोकसभा में सूखे पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह खास अंदाज में नजर आए. कभी कांग्रेस पर भड़के तो कभी चुटकी ली, कभी नसीहत दी और कभी खुद पुराने कांग्रेसी होने की याद दिलाकर कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

लोकसभा में सूखे पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह खास अंदाज में नजर आए. कभी कांग्रेस पर भड़के तो कभी चुटकी ली, कभी नसीहत दी और कभी खुद पुराने कांग्रेसी होने की याद दिलाकर कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी.

कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी
दरअसल लोकसभा में सूखे पर चर्चा के वक्त कांग्रेसी सांसद लगातार वेल में बैठकर नारेबाजी कर रहे थे, मुद्दा था पीएम मोदी पर कांग्रेस का विशेषाधिकार हनन का नोटिस. पीएम ने एक रैली के दौरान सोनिया गांधी पर इटली कोर्ट का हवाला देकर आरोप मढ़ा था. जिस पर कांग्रेस ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है, लेकिन अभी तक उसको स्वीकार नहीं किया गया है.

Advertisement

कांग्रेसियों पर भड़के बिरेंदर सिंह
लोकसभा में जब चौधरी बिरेंदर अपनी बात रख रहे थे उस वक्त विपक्ष का नारेबाजी और हंगामा चरम पर था, जिससे बिरेंदर सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि एसी में बैठकर धरना देने का क्या मतलब है. अगर धरना देना है तो सदन के बाहर 45 डिग्री तापमान में जाकर दीजिए. कांग्रेसी फिर भी नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद खुद बिरेंदर सिंह ने 'चुप करो चुप करो' के नारे लगाने लगे. जिससे सदन में ठहाके गूंजने लगे.

विपक्ष को करारा जवाब
इसके बाद कांग्रेसियों को नसीहत हुए मंत्री जी ने कहा कि 'मैं कांग्रेस में रहा हूं और सबको अच्छी तरह से जानता हूं. इसलिए मेरा मुंह मत खुलवाओ'. लेकिन कांग्रेस के नेता फिर भी नहीं माने, और फिर जैसे-तैसे मंत्री जी ने अपना भाषण खत्म किया. जिसके बाद कांग्रेसी सांसदों ने ताली बजा दी. जिसपर बिरेंदर सिंह ने कहा कि '24 करोड़ लोग सूखे से परेशान हैं उनका जाकर हाल देखिए, ऐसे ताली मत बजाइए, जानते हैं न ऐसे ताली कौन बजाता है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement