बाहुबली अतीक अहमद के करीबी जफरुल्लाह के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

सीबीआई ने बाहुबली नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी जफरुल्लाह के खिलाफ अपहरण और फिरौती के एक मामले में चार्जशीट फाइल की है. जफरुल्लाह अतीक अहमद का बेहद करीबी सहयोगी है.खुद अतीक अहमद के खिलाफ भी हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के कई मुकदमे दर्ज हैं. अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, कौशांबी, चित्रकूट, इलाहबाद और बिहार के भी कुछ जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतीक अहमद 2004 में सपा से सांसद चुने गए थे, साल 2005 में अतीक अहमद पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सीबीआई ने बाहुबली नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी जफरुल्लाह के खिलाफ अपहरण और फिरौती के एक मामले में चार्जशीट फाइल की है. जफरुल्लाह अतीक अहमद का बेहद करीबी सहयोगी है. खुद अतीक अहमद के खिलाफ भी हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के कई मुकदमे दर्ज हैं. अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, कौशांबी, चित्रकूट, इलाहबाद और बिहार के भी कुछ जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतीक अहमद 2004 में सपा से सांसद चुने गए थे, साल 2005 में अतीक अहमद पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement