बीजेपी भगवा आतंकवाद के मुद्दे पर आज कांग्रेस पर काफी आक्रमक दिखाई दी. मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद और बाकी आरोपियों के बरी होने के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि हिंदुओं के खिलाफ कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा, हिंदुओं को ग्रांटेड लिया. मगर BJP उनको आसानी से छोड़ेगी नहीं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उन सबके लिए माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी ने दिखाए कांग्रेस नेताओं के बयान
BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं के बयान दिखाए, जिसमें सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और दिग्विजय सिंह के बयान भी दिखाए गए. इन बयानों में भगवा आतंकवाद शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. BJP ने कहा कि इन सभी को सामने आकर सफाई देनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. जिस ढंग से इन्होंने संघ और बीजेपी पर आरोप लगाए. यह बीजेपी और संघ को बर्दाश्त नहीं है.
कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित किया: BJP
संबित पात्रा ने कहा, 'हमारी नीति हमेशा यही रही है कि सब को न्याय मिले. चाहे वह हिंदू हो, सिख हो, मुस्लिम हो, इसाई हो. लेकिन कांग्रेस की नीति हमेशा से हिंदुओं को अपमानित करने की रही है.' बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ही भगवा आतंकवाद का शब्द प्रयोग में लेकर आई, जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
भगवा आतंकवाद पर अब जवाब दे कांग्रेस: BJP
संबित पात्रा ने ये भी कहा कि बीजेपी न्यायपालिका पर कोई टिप्पणी नहीं करती है. कोई बयान नहीं देती है. बीजेपी न्यायपालिका का सम्मान करती है. मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में जो भी निर्णय दिया गया, उस पर बीजेपी को पूरा विश्वास है. लेकिन कांग्रेस ने जिस ढंग से भगवा आतंकवाद की बात करके हिंदुओं को निशाने पर लिया. ये उन्हें मंजूर नहीं है. इसका जवाब कांग्रेस को सामने आकर देना पड़ेगा.
सुरभि गुप्ता / अशोक सिंघल