केजरीवाल का वार- BJP के पास दो मोदी और हमारे पास दो गुप्ता, देश तय करे कौन ईमानदार?

उन्होंने कहा, 'सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को काबिलियत के आधार पर टिकट दिया गया. बीजेपी और कांग्रेस वालों ने इस 2G घोटाला बताया, ये अग्रवाल समाज से नफरत करते हैं.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल

पंकज जैन / जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा है बीजेपी के पास दो मोदी हैं और हमारे पास दो गुप्ता हैं. अब देश तय करे कि मोदी ईमानदार हैं या गुप्ता?

दरअसल, केजरीवाल पहले बीेजेपी पर ललित मोदी को लेकर और अब नीरव मोदी मामले पर हमले कर रहे हैं. पिछले दिनों जब AAP ने दो गुप्ता के नाम पर राज्यसभा के लिए मुहर लगाई थी तो बीजेपी ने इनके चयन पर सवाल उठाया था. बीजेपी का आरोप था कि AAP से राज्यसभा उम्मीदवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अब केजरीवाल पीएम मोदी से पूछे रहे हैं कि आप बताएं कि आपके मोदी ईमानदार हैं या हमारे गुप्ता?  

Advertisement

रविवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित वैश्य अग्रवाल आभार समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो अपनी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजे गए दोनों सांसदों सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के चयन पर सफाई देने लगे. इसी क्रम में वो पीएनबी घोटाले पर बोलने लगे और ये सवाल उठाए.

ये है केजरीवाल का बयान

इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को काबिलियत के आधार पर टिकट दिया गया. बीजेपी और कांग्रेस वालों ने इस 2G घोटाला बताया, लेकिन इनकी समस्या ये है कि दो गुप्ता को टिकट दे दिए. ये अग्रवाल समाज से नफरत करते हैं.'

इससे आगे केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस ने अग्रवाल समाज का अपमान किया है. बीजेपी के पास दो मोदी हैं और हमारे पास दो गुप्ता हैं. देश तय करे कि मोदी ईमानदार हैं या गुप्ता?

Advertisement

दो गुप्ता को राज्यसभा भेजने पर सफाई

केजरीवाल ने गुप्ता समाज के बीच मंच से राज्यसभा के लिए एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के चयन पर भी सफाई दी. उन्होंने बताया, 'आज आम आदमी पार्टी के 3 सांसद राजयसभा में गए. संजय सिंह के नाम पर पार्टी ने सहमति जताई. फिर 12 विधायक हमारे पास आए और सुशील गुप्ता का नाम दिया. मैं तब ज्यादा नहीं जानता था. मैंने सुशील गुप्ता के बारे में पता किया कि वो इज्जतदार व्यक्ति हैं. पूरी जांच करने के बाद सुशील गुप्ता को चुना गया.'

केजरीवाल ने सुशील गुप्ता के साथ ही एनडी गुप्ता को लेकर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि एनडी गुप्ता जानेमाने CA हैं, इसलिए उनके नाम की घोषणा भी की गई. केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी पार्टी जात-पात पर भरोसा नहीं करती है,  हम देश पर मिटने वाले लोग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement