BJP का महासंपर्क अभियान, अमित शाह ने बाबा रामदेव से की मुलाकात

बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे.

Advertisement
अमित शाह ने बाबा रामदेव से की मुलाकात अमित शाह ने बाबा रामदेव से की मुलाकात

सना जैदी / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बीजेपी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव से दिल्ली में स्थित उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की. इस दौरान बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए काम किया है. संकट के समय मोदी जी ने देश को रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा, ये बात सब जानते हैं कि चार साल में मोदी जी ने किया काम किया. उज्जवला योजना से महिलाओं को खुशी हुई है.

Advertisement

वहीं इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बाबा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना है. बता दें कि बाबा रामदेव बीजेपी के समर्थक रहे हैं. 2014 में भी बाबा रामदेव ने मोदी और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की थी.

देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे अमित शाह

बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले इन हस्तियों से मिल चुके हैं शाह

Advertisement
गौरतलब है कि सबसे पहले अमित शाह ने गुरुग्राम जाकर पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी. उसके बाद संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से उनके घर जाकर मिले थे और फिर  पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव से भी दिल्ली में अमित शाह ने पार्टी के लिए समर्थन मांगा और उनको मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था.

अमित शाह का लोगों से संपर्क करने का एक अपना तरीका है. 2019 चुनाव को देखते हुए अमित शाह ने अब देश की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियों से मुलाकात करने का अभियान चलाया है. आने वाले दिनों में अमित शाह कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात का सिलसिला जारी रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement