BJP का पलटवार, रविशंकर बोले- मायावती ने SC/ST एक्ट किया कमजोर

दलितों के हिंसक आंदोलन को लेकर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मायावती ने 29 अक्तूबर 2007 को एक सर्कुलर जारी करके एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने का काम किया था.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दलितों के हिंसक आंदोलन को लेकर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने एससी/एसटी एक्ट को मजबूत और प्रभावी बनाने का काम किया है, जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने 29 अक्तूबर 2007 को एक सर्कुलर जारी करके एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने का काम किया था.

Advertisement

कांग्रेस, बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रहा है. बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए योजनाबद्ध तरीके से हिंसा का समर्थन कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि दलित आंदोलन न कभी हिंसक होना चाहिए और न ही कभी होगा.

उन्होंने कहा कि दलितों के अधिकारों का सशक्तिकरण होना चाहिए, लेकिन इसका माध्यम हिंसा नहीं हो सकती. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के झूठ को देशभर में एक्सपोज करेंगे. राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. देशभर से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े, अति पिछड़े, उपेक्षित, गरीब हर वर्ग के लोग बीजेपी के साथ जुड़ रहे है, इसीलिए विपक्ष दलितों के नाम पर राजनीति कर रहा है.

Advertisement

सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के सांसद बीजेपी से

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज बसपा एक नेता और एक परिवार की राजनीति तक सिमट गई है. उसके लिए दलितों के उत्थान का मसला पीछे रह गया है. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के सांसद और विधायक बीजेपी से हैं.

बीजेपी सरकार ने एससी एसटी एक्ट को मजबूत करने का काम किया है, जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद 29 अक्तूबर 2007 को एक सर्कुलर जारी करके एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने का काम किया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम डिजिटल इंडिया के माध्यम से बड़ा काम कर रहे हैं. हमने भीम ऐप बनाया है, जिससे हम डिजिटल पेमेंट करते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बदलाव के सपनों का प्रतीक है.

हिंसा की राह पर चल पड़ी हैं मायावती: गहलोत

इस दौरान केंद्रीय थावरचंद गहलोत ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण न होने के लिए मायावती जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम ने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया, लेकिन मायावती हिंसा के रास्ते पर चल पड़ी हैं. देश में पीएम मोदी के बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर विपक्ष कटुता, संप्रदायवाद, जातिवाद और भाषावाद के नाम पर विद्वेष फैला रहा है. कांग्रेस ने हमेशा से दलितों के हितों पर कुठाराघात किया है. देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग का कोई हितैषी है, तो वह एकमात्र बीजेपी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement