बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने पूर्वोत्तर के दौरे में रविवार को त्रिपुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अगरतला में एक रैली में सीपीएम सरकार और सीएम मानिक सरकार पर हमला बोला.
अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं राज्य की सरकार को बता देना चाहता हूं कि बीजेपी हिंसा से नहीं घबराएगी. जितना ज्यादा हिंसा का कीचड़ फैलेगा, उतना ही बेहतर कमल (बीजेपी का चुनाव निशान) खिलेगा.'
अमित शाह ने कहा है कि सीपीएम सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मार्च में बीजेपी यहां सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि अगर भ्रष्टाचारी अंडरग्राउंड भी हो जाएंगे तो बीजेपी उन्हें जमीन खोदकर भी बाहर निकालेगी.
भारत सिंह