भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सुरक्षा कारणों से श्रीनगर से ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें फिलहाल एक पीस स्टेशन भेज दिया गया है. शनिवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
1. सुरक्षा कारणों से विंग कमांडर अभिनंदन का ट्रांसफर, श्रीनगर से बाहर होगी तैनाती
वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से बाहर सुरक्षा कारणों से ट्रांसफर किया जा रहा है. उनका श्रीनगर में मेडिकल टेस्ट हो रहा था. अभिनंदन को जैश-ए-मोहम्मद से धमकी मिली थी.
2. मोदी बायोपिक के बाद अब वेब सीरीज पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने किया बैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म को रिलीज से ठीक पहले बैन किए जाने के बाद अब चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज Modi-Journey of a Common Man को भी बैन कर दिया है.
3. गुजरात के मंत्री के विवादित बोल, कहा- पिल्ले की तरह दुम हिलाते हैं राहुल गांधी
गुजरात सरकार के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना कुत्ते के पिल्ले से की है.
4. BJP प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का वीडियो वायरल, बोलीं- मौका मिले तो डालो फर्जी वोट
बदायूं से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने समर्थकों को कथित रूप से फर्जी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.
5 . रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा से पूछताछ, मां उज्ज्वला बोलीं- दोनों के बीच होते थे झगड़े
रोहित शेखर तिवारी मौत की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंच गई है. यहां टीम रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी, पत्नी और उनके ससुर से पूछताछ कर रही है.
राहुल झारिया