असम डीजीपी: जेसीओ को दिया गया नोटिस गलत पहचान का मामला

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शुरूआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि यह गलत पहचान का मामला है क्योंकि जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और संदिग्ध विदेशी नागरिक के नाम में काफी समानता है, जिस वजह से उन्हें नोटिस चला गया.

Advertisement
सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद अजमल हक सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद अजमल हक

केशवानंद धर दुबे / BHASHA

  • गुवाहाटी,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद अजमल हक को अपनी नागरिकता साबित करने का नोटिस देने पर फजीहत झेलने के बाद असम पुलिस ने इसे गलत पहचान का मामला बताया.

गलत पहचान का मामला

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शुरूआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि यह गलत पहचान का मामला है क्योंकि जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और संदिग्ध विदेशी नागरिक के नाम में काफी समानता है, जिस वजह से उन्हें नोटिस चला गया.

Advertisement

मोहम्मद अजमल को मिला था नोटिस

सेना से जेसीओ के तौर पर सेवानिवृत्त हुए असम के रहने वाले मोहम्मद अजमल हक को पिछले महीने एक विदेशी मामलों की ट्राइब्यूनल से नोटिस मिला था. नोटिस भेजकर कहा था कि साबित करें कि वह भारतीय नागरिक हैं, न कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी.

बता दें कि मोहम्मद अजमल हक की पत्नी मुमताज बेगम को भी इसी ट्राइब्यूनल ने 2012 में तलब कर नागरिकता साबित करने को कहा था. हक के मुताबिक, उस वक्त वह चंडीगढ़ में तैनात थे. यहां गौर करने वाली बता यह भी है कि जिस हलफनामे में उन्हें भारतीय नागरिक माना गया है, उसमें हक का नाम उनके पति के रूप लिखा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement