CM सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र में साइकिल पर भाई का शव लेकर गया युवक

व्यक्ति के भाई की शव ले जाती हुई तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसके जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया था.

Advertisement
साइकिल पर ले गया भाई का शव साइकिल पर ले गया भाई का शव

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र मजुली से बुधवार को एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. इसमें एक शख्स अपने 18 वर्षीय भाई के शव को साइकिल पर ले जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव की सड़क की हालत खराब होने के कारण किसी भी गाड़ी वाले ने शव को ले जाने से मना किया, जिसके बाद व्यक्ति को शव को साइकिल पर लेजाने पर मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

व्यक्ति के भाई की शव ले जाती हुई तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसके जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मंगलवार शाम को व्यक्ति के भाई की अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसके बाद वह शव को साइकिल पर बांध कर गांव में ले गया. मामले के बाद डिप्टी कमिश्नर पीजी झा ने बताया कि युवक की मौत गारामुर सिविल अस्पताल में हुई थी, लेकिन उनके गांव बालीजान में जाने के लिए सड़क की व्यवस्था ना होने के कारण उसे ऐसा करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि युवक को सांस में तकलीफ होने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी मृत्यु का कारण भी यही बताया जा रहा है. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उन्होंने वाहन मुहैया कराने के आदेश दिये थे. लेकिन वह पहले ही शव को लेकर चले गये थे.

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ओडिशा में जब आदिवासी दाना मांझी को अपनी पत्नी के पार्थिव शरीर को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा तब उन तस्वीरों ने देश को झकझोर के रख दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement