सत्ता का वोट ले विपक्ष के साथ क्यों बैठते हैं उपसभापति, जेटली ने सुनाया किस्सा

हरिवंश सिंह जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हैं. उन्होंने विपक्ष की ओर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी. हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के पक्ष में कुल 105 वोट पड़े.

Advertisement
राज्यसभा में अरुण जेटली, पीएम मोदी राज्यसभा में अरुण जेटली, पीएम मोदी

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

राज्यसभा में आज उपसभापति चुनाव के लिए वोट डाले गए. इस चुनाव में एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार हरिवंश सिंह को बड़ी जीत हासिल हुई, अब वह राज्यसभा के वाइस-चेयरमैन होंगे. उनकी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के नेता अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

अरुण जेटली लंबी बीमारी के बाद सदन में लौटे थे, इस दौरान अपने बधाई संदेश के दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया. जेटली ने बताया कि आखिर क्यों सत्ता पक्ष से वोट पाने के बाद भी उपसभापति विपक्ष के नेता के साथ ही क्यों बैठता है.

Advertisement

जेटली ने कहा, ''आजाद साहब ने कहा कि उस तरफ (विपक्ष) उनकी कृपा ज्यादा बनी रहे. जिन्होंने भी सदन की परंपरा बनाई थी, कुछ सोचा होगा कि उपसभापति को समर्थन यहां (सत्ता पक्ष) से मिलता है लेकिन सीट वहां मिलती है. शायद इसका कारण ये है कि आप (उपसभापति) बैठे विपक्ष के नेता के साथ हैं लेकिन देखते हमारी तरफ हैं. इससे सरकारी कामकाज भी पूरा चलता है और विपक्ष की जो आवाज़ है वह भी लगातार उठती रहती है.''

यहां सुनें अरुण जेटली का पूरा भाषण...

प्रधानमंत्री ने दी बधाई...

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए उपसभापति चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया की बड़ी भूमिका थी. हरिवंश भी उसी बलिया से आते हैं. पीएम मोदी ने अरुण जेटली के राज्यसभा में वापस आने पर भी बधाई दी. PM ने कहा कि हरिवंश सिंह कलम के धनी हैं, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बढ़िया काम किया. वह हमेशा से गांव से जुड़े रहे, उन्हें कभी शहर की चकाचौंध नहीं अच्छी लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement