असम फर्जी मुठभेड़: जब 5 बेगुनाहों को उग्रवादी बता सेना ने कर दिया था एनकाउंटर

आर्मी कोर्ट द्वारा कसूरवार ठहराये गये सैन्यकर्मी इस फैसले के खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज ट्राइब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई फाइल फोटो)

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

बात 24 साल पुरानी है. 1994 में असम बुरी तरह से उग्रवाद की चपेट में था. इस दौरान उल्फा उग्रवादियों ने असम फ्रंटियर टी लिमिटेड के जनरल मैनेजर रामेश्वर सिंह की हत्या कर दी थी. इस वारदात को तालप टी एस्टेट में अंजाम दिया गया था. इसके बाद उल्फा उग्रवादियों पर कार्रवाई के लिए आर्मी पर दबाव था.

आर्मी ने आतंकियों का सफाया करने की बजाय जो किया वो कहीं से भी ठीक नहीं था. धौला स्थित 18 पंजाब रेजिमेंट के जवानों और अफसरों ने 17 से लेकर 19 फरवरी 1994 के बीच असम के तिनसुनकिया जिले में अलग- अलग ठिकानों से नौ बेगुनाह युवकों को उठा लिया. इनके नाम थे प्रबीन सोनोवाल, प्रदीप दत्ता, देबजीत विश्वास, अखिल सोनोवाल, भाबेन मोरन, मटेश्वर मोरन, गुनिन हजारिका, प्रकाश शर्मा और मनोरंजन दास. आर्मी ने धौला कैंप में इन्हें हिरासत में रखा. सेना को शक था कि इन्होंने ही रामेश्वर सिंह की हत्या की थी.

Advertisement

ये एक ऐसा वाकया है जिसने भारतीय सेना के गौरवपूर्ण अतीत पर बदनामी के दाग लगा दिए. आर्मी कोर्ट ने इस घटना के दोषी सेना के सात अफसरों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने जिन्हें दोषी माना है उनमें पूर्व मेजर जनरल ए के लाल, कर्नल थॉमस मैथ्यू, कर्नल आर एस सिबिरेन, कैप्टन दिलीप सिंह, कैप्टन जगदेव सिंह, नायक अलबिंदर सिंह और नायक शिवेन्दर सिंह शामिल है.

23 फरवरी को एनकाउंटर

सेना के अफसर कथित रूप से ऑल स्टूडेंट असम यूनियन के कार्यकर्ता प्रबीन सोनोवाल, प्रदीप दत्ता, देबजीत विश्वास, अखिल सोनोवाल, भाबेन मोरन को दो नावों में भरकर डांगरी नदी के पार डिब्रू-साइखोवा नेशनल पार्क ले गये. यहां पर इन पांचों की हत्या कर दी गई और इन्हें उल्फा का उग्रवादी करार दे दिया गया. जबकि चार अन्य को अलग-अलग जगहों पर छोड़ दिया गया. इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए AASU के तत्कालीन उपाध्यक्ष और बीजेपी के वर्तमान नेता जगदीश भूइयां ने अकेले लड़ाई लड़ी. इन्हीं की कोशिशों की वजह से मामले की सीबीआई जांच भी हुई. खास बात यह है कि असम के मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी AASU के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement