आर्मी चीफ नरवणे का दावा- नहीं होगी ईरान जैसी गलती, भारत ने उठाए सही कदम

आर्मी चीफ ने कहा कि एयर डिफेंस कमांड सही दिशा में उठाया गया कदम है. इससे ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ईरान जैसी घटनाएं न दोहराई जाएं.

Advertisement
सेना के तीन प्रमुखों के साथ सीडीएस बिपिन रावत (फोटो-पीटीआई) सेना के तीन प्रमुखों के साथ सीडीएस बिपिन रावत (फोटो-पीटीआई)

अभि‍षेक भल्ला

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

  • एयर डिफेंस कमांड से रुकेंगे ईरान जैसे हादसे
  • यूक्रेन के विमान को ईरान ने अपनी धरती पर मारा
  • 27 फरवरी को भी हुआ था ऐसा हादसा

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने भारत में एयर डिफेंस कमांड की जोरदार पैरवी की है. एमएम नरवणे ने कहा है कि एयर डिफेंस कमांड की मौजूदगी की वजह से भारत ईरान जैसी गलती करने से बच सकेगा. बता दें कि 8 जनवरी की सुबह राजधानी तेहरान के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यूक्रेन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. बाद में ईरान ने कहा कि इस विमान को ईरानी सेना ने ही गलती से मिसाइल मार कर गिरा दिया था. इस यात्री विमान में 176 लोग सवार थे, सभी यात्रियों की जान चली गई थी.

Advertisement

ईरान ने शनिवार को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि इस विमान को उसकी अपनी सेना ने ही गलती से मार गिराया था. ईरान ने घरेलू विमान को सैनिक विमान समझ लिया था. अब भारत के आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि एयर डिफेंस कमांड होने की वजह से भारत ऐसी गलती करने की वजह से बचेगा.

बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालते ही बिपिन रावत ने सेना के सभी अंगों को निर्देश दिया था कि वे भारत के आसमान की सुरक्षा के लिए 30 जून तक एयर डिफेंस सिस्टम तैयारी का खाका पेश करें.

एयर डिफेंस सिस्टम से नहीं होगी ईरान जैसी घटना

आर्मी चीफ ने कहा कि एयर डिफेंस कमांड सही दिशा में उठाया गया कदम है. इससे ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ईरान जैसी घटनाएं न दोहराई जाएं. आर्मी डे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यदि हम सारी कोशिशें करें तो ऐसी गलती से बच सकेंगे.

Advertisement

अपने ही आसमान में सैनिक विमान समझ हमला कर बैठा ईरान

बता दें कि 8 जनवरी को जब ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था तो ईरान की वायुसेना ने चौकसी बढ़ा दी थी. ईरान ने ये हमला जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया था. इसी दौरान तेहरान से यूक्रेन के एक विमान ने उड़ान भरी. हड़बड़ी में ईरान ने इसी विमान पर मिसाइल दाग दी. नतीजा ये हुआ कि इस विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. बाद में ईरान ने इस गलती को स्वीकार किया.

बालाकोट के बाद भारत ने भी की थी गलती

साल 2019 में दुर्भाग्यवश भारत ने भी ऐसी ही गलती दोहराई थी. 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. अगले ही दिन पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की, इस दौरान भारत ने कश्मीर में वायुसेना के अपने ही एक हेलिकॉप्टर को गिरा दिया था. ये विमान एमआई-17 एयरक्राफ्ट था. इस हादसे में वायुसेना के 6 अधिकारियों की मौत हो गई थी. तत्कालीन एयर चीफ मार्शल ने इसे बड़ी गलती करार दिया था. अब लगभग एक साल बाद ईरान ने भी ऐसी ही गलती दोहराई है.

Advertisement

बता दें कि इस वक्त वायुसेना की जिम्मेदारी एयर डिफेंस की है. लेकिन नेवी और आर्मी का अलग एयर डिफेंस सिस्टम है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की पहली प्राथमिकता तीनों सेनाओं के लिए एक कंबाइंड एयर डिफेंस सिस्टम बनाना है. इससे सेना के तीनों अंगों का न सिर्फ संसाधन बचेगा, बल्कि तीनों के बीच काम करने के दौरान सिनर्जी भी पैदा होगी, इससे किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement