23 मार्च से अन्ना करेंगे आंदोलन, कहा- मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही.

Advertisement
अन्ना हजारे अन्ना हजारे

अमित कुमार दुबे

  • संभल,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही.

... लोग जेल जाने को रहें तैयार

इस मौके पर अन्ना ने 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया और कहा कि अगर जेल में जाने को तैयार हों तो दिल्ली में आंदोलन में आना.

Advertisement

किसानों की हालत कभी नहीं सुधरी

अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं. अब तो गोरे देश छोड़ कर चले गए, कालों ने राज कर लिया. दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा, इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी नहीं तो आंदोलन में बैठे प्राण त्याग दूंगा.

अन्ना ने कहा कि किसानों की हालात करीब से देखने के लिए उन्होंने 9 राज्यों का दौरा किया. अन्ना की मानें तो देश में अन्नदाताओं की हालत बेहद दयनीय है. दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों की मांग भी रखी जाएगी.

(एजेंसी की जानकारी के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement