महाराष्ट्र में फिर मिला दहशत का सामान, अमरावती से 25 किलो जिलेटिन की छड़ें-200 डेटोनेटर जब्त

एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो में मिले विस्फोटक के बाद अब महाराष्ट्र के अमरावती में भी जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं. अमरावती में 25 किलो जिलेटिन की छड़ें और 200 के लगभग डेटोनेटर को पुलिस ने जब्त किया.

Advertisement
अमरावती में 25 किलो जिलेटिन की छड़ें बरामद अमरावती में 25 किलो जिलेटिन की छड़ें बरामद

धनंजय बलिराम साबले

  • मुंबई ,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • अमरावती में पुलिस ने 25 किलो जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं
  • 200 डेटोनेटर भी बरामद
  • एक आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो में मिले विस्फोटक के बाद अब महाराष्ट्र के अमरावती में भी जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं. अमरावती में 25 किलो जिलेटिन की छड़ें और 200 के लगभग डेटोनेटर को पुलिस ने जब्त किया. इसे ले जाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. 

बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती के तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात पेट्रोलिंग के दौरान दो बाइक सवार देखे गए. वे प्लास्टिक के बोरे में कुछ ले जा रहे थे. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों पुलिस से बचकर बाइक भगाने लगे. 

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर एक शख्स को पकड़ लिया. जबकि दूसरा शख्स बाइक से प्लास्टिक के बोरे को फेंककर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब इस बोर की तलाशी ली तो वह हैरान रह गई.  

इस प्लास्टिक की बोरी में लगभग 25 किलो जिलेटिन की छड़ें और 200 के ऊपर डेटोनेटर मिले. फिलहाल, पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है. 

बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक किसी छोटे हिस्से में तबाही मचाने के लिए काफी है. महाराष्ट्र में इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक सार्वजनिक रूप से मिलना चौंकाने वाली बात है.

गौरतलब है कि हाल ही में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी एक गाड़ी मिली थी. इस गाड़ी में भी जिलेटिन की ही छड़ें थीं. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. इस हाईप्रोफ़ाइल केस की जांच के दौरान ही अब अमरावती से जिलेटिन की छड़ें मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement