मेघालय में अमित शाह की रैली आज, BJP दफ्तर का करेंगे उद्घाटन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मेघालय में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

सुरभि गुप्ता

  • शिलांग,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मेघालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे शिलांग में राज्य के बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन भी करेंगे.

शाह दोपहर 12 बजे गारो हिल्स के तिकरीकिल्ला में रैली को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े चार बजे शिलांग में बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे 7 बजे बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

बता दें कि मेघालय में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को हराने के बाद यहां सत्ता पाने की कोशिश में लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है. हाल ही में कांग्रेस और अन्य दलों के 4 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement