भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी लगातार कई राज्यों में चुनाव जीत रही है. वहीं शाह भी लगातार अपने कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब शाह इस मिशन को पूर्वोत्तर राज्यों में भी लागू करने जा रहे हैं.
आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से पांच में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में होने पर अब पार्टी प्रमुख अमित शाह मंगलवार को यहां अन्य राज्यों में अपना आधार बढ़ाने और ‘‘कांग्रेस मुक्त’’ क्षेत्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए क्षेत्रीय गठबंधन सहयोगियों के साथ मंथन करेंगे. शाह यहां North East Development Authority (NEDA) की बैठक करेंगे.
इस सम्मेलन से पहले भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सुरक्षित सीमाओं, समग्र विकास और राष्ट्रीय अखंडता के एक एजेंडे पर यहां एक दिवसीय बैठक में पांच मुख्यमंत्रियों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्वोत्तर डेमोक्रेटिक एलायंस के अन्य सहयोगियों के साथ विचार विमर्श किया जायेगा.
यादव ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी असम,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर और सिक्किम की सत्ता में है और पार्टी क्षेत्र के तीन अन्य राज्यों मेघालय और मिजोरम तथा त्रिपुरा में सत्ता के लिए आगे बढना चाहते हैं. मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस तथा त्रिपुरा में माकपा की सरकार है, मेघालय और त्रिपुरा में अगले वर्ष फरवरी में और मिजोरम में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने है.
मोहित ग्रोवर