पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. प्रत्यर्पण की खबरों के बीच दिल्ली से एक विमान डोमिनिका में भेजा गया है. दिल्ली से रावाना हुए एक विमान को डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर देखा गया है. डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने विमान के आने की पुष्टि की है.
हालांकि भारतीय अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. दरअसल बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 एयरक्राफ्ट डोमिनिका के डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर 28 मई को उतरा है. यह विमान कतर एग्जीक्युटिव का है. टेल नंबर AE-CEE जानने के बाद जब खोजबीन की गई तो यह साफ हुआ कि विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 27 मई को दोहा से 3:12 पीएम पर भारत उतरा था. फिर इस विमान ने डोमिनिका के लिए उड़ान भरी.
सूत्रों का दावा है कि भारतीय अधिकारी भगोड़े हीरा व्यापारी और फरार आरोपी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिशों में जुटे हैं. डोमिनिकन पुलिस ने अवैध रूप से अपने देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया था.
मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण सियासी मुद्दा बन गया, एंटीगुआ के विपक्ष ने किया भारत भेजे जाने का विरोध
डोमिनिकन पुलिस ने किया गिरफ्तार
13,500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था. चोकसी को डोमिनिकन पुलिस ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
वहीं एंटीगुआ की सरकार को डोमिनिका से मेहुल चोकसी को सीधे भारत भेजने की अपील पर विवादों का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि एंटीगुआ के नागरिक को किसी दूसरे देश को नहीं सौंपा जा सकता है. डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ के पीएम ने कहा था कि डोमिनिका सीधे चोकसी को भारत को सौंप दे.
यह भी पढ़ें-
पहले डायमंड किंग, फिर स्कैम किंग... पालनपुर से डोमिनिका तक मेहुल चोकसी की पूरी कहानी
कहां है डोमिनिका, जहां पानी के रास्ते भाग गया था मेहुल चोकसी, सिर्फ 71 हजार है इस देश की आबादी
मुनीष पांडे