सीबीआई पर बिफरे पी चिदंबरम, बोले- बेटे को परेशान न करें

कार्ति का कहना है कि अदालत ने मामले में सभी आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया है और मामले की सुनवाई समाप्त कर दी है. वहीं सीबीआई का कहना हैकि मामले की जांच अभी भी चल रही है.

Advertisement
पी चिदंबरम पी चिदंबरम

आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम बेटे कार्ति चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मामले में हो रही पूछताछ पर बिफर पड़े. चिदंबरम ने सीबीआई पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को परेशान करने की बजाय सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. चिदंबरम ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

सीबीआई ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में गुरुवार को कार्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए निवेश को मंजूरी दिए जाने की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि तब पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

Advertisement

कार्ति हालांकि सीबीआई के पास पूछताछ में शामिल होने नहीं गए. कार्ति का कहना है कि अदालत ने मामले में सभी आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया है और मामले की सुनवाई समाप्त कर दी है. वहीं सीबीआई का कहना है कि मामले की जांच अभी भी चल रही है.

पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा, "एयरसेल-मैक्सिस मामले में एफआईपीबी ने निवेश की सिफारिश की थी, जिसे मैंने मंजूरी दे दी थी. सीबीआई को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए, न कि मेरे बेटे कार्ति से."

चिदंबरम ने अगले ट्वीट में लिखा, "सीबीआई गलत सूचनाएं फैला रहा है, जो दुखद है. एयरसेल-मैक्सिस मामले में एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के समक्ष बयान दिया है कि निवेश को दी गई मंजूरी वैधानिक थी."

कार्ति के वकील ने भी एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह कहना गलत होगा कि उनके मुवक्किल ने सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि कार्ति 19 नवंबर, 2014 को सीबीआई के सामने हाजिर हुए थे और सारे सवालों के जवाब दे चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement