नेहरू के कार्यक्रम का न्योता नहीं मिलने से नाराज हैं पी चिंदबरम और कमलनाथ

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह की वजह बन गया है. सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और कमलनाथ समारोह का न्योता नहीं मिलने के कारण कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं.

Advertisement
पी चिदंबरम (फाइल फोटो) पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह की वजह बन गया है. सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और कमलनाथ समारोह का न्योता नहीं मिलने के कारण कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं.

खबर है कि इन नेताओं की नाराजगी खासकर पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से है जो इस इवेंट के कर्ताधर्ता थे. कलह सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस बचाव के मुद्रा में आ गई है. पार्टी इसे मामूली सी गलती बता रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि जवाहर लाल नेहरू पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एके एंटनी, पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे और कमलनाथ जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नहीं आए. इसके बाद से पार्टी के अंदर चल रही कलह को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस कार्यक्रम में केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा नहीं लिया. पार्टी नेताओं का कहना है कि एंटनी खराब तबीयत वजह से नहीं आए. वहीं, जयराम रमेश भारत में नहीं थे.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती ने पार्टी आलाकमान पर सवाल उठाए थे. इसे चिदंबरम को न्योता नहीं दिए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement