एअर इंडिया की फ्लाइट में देरी, अंदर ही थे विमानन मंत्री

फ्लाइट जब लेट हुई तो पैसेंजरों ने मंत्री जी से सवाल पूछना शुरू कर दिया. जिसके बाद अशोक राजू ने वहां से ही एअर इंडिया के चेयरमैन और CMD प्रदीप खरोला को ही फोन मिला दिया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

देश में विमान में देरी होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही बुधवार को भी हुआ. लेकिन इस बार कुछ नया था. दिल्ली से विजयवाड़ा की फ्लाइट में करीब 100 पैसेंजर विराजमान थे और फ्लाइट लेट हो गई. इन पैसेंजरों में से एक देश के विमानन मंत्री पी. अशोक गजापति राजू भी मौजूद थे.

फ्लाइट जब लेट हुई तो पैसेंजरों ने मंत्री जी से सवाल पूछना शुरू कर दिया. जिसके बाद अशोक राजू ने वहां से ही एअर इंडिया के चेयरमैन और CMD प्रदीप खरोला को ही फोन मिला दिया. फ्लाइट को उड़ने में करीब 90 मिनट की देरी हुई. उड़ान में देरी के बाद 3 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है, और पायलट को चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement

अभी हाल ही में ही मणिपुर में इंफाल एयरपोर्ट पर एक केंद्रीय मंत्री को महिला के विरोध का सामना करना पड़ा था. ये महिला इतनी नाराज थी कि सरेआम मंत्री जी को खरी-खोटी सुना डाली.

दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री केजे अल्फोंस इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे थे. जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकले वहां एक महिला उनके सामने आकर चिल्लाने लगी. महिला बेहद गुस्सा थी. वो अपनी फ्लाइट लेट होने के चलते नाराज थी.

बताया जा रहा है एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के वीआईपी अराइवल के चलते वहां की दूसरी फ्लाइट लेट हो गईं. नाराज महिला को भी फ्लाइट लेनी थी. वीडियो में महिला कह रही है कि उसे पटना जाना है, जहां उन्हें किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना है. महिला शिकायत कर रही है कि वो अपने घरवालों को आने की बात कह चुकी हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट ही लेट हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement