आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, 2 पायलटों ने खेत में कूदकर बचाई जान, VIDEO

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक विमान क्रैश होकर जमीन पर गिरा, इसके तुरंत बाद इसमें आग लग गई.

Advertisement
आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया

अरविंद ओझा / मंजीत नेगी

  • आगरा,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास वायुसेना का विमान क्रैश हो गया. विमान खाली खेतों में गिरा था. जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई. विमान में 2 पायलट मौजूद थे. गनीमत है कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. 
 


पायलट समेत 2 लोगों ने खेत में कूदकर बचाई जान

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के 2 पायलटों ने खेत में कूदकर जान बचाई. उन्होंने बताया कि मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लगी थी. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान भी सामने आ गया है. IAF ने कहा कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने ये सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा था. वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले लड़ाकू विमान में खराबी आ गई और बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई थी, यह इलाका आबादी से दूर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement