मुंबई और आस पास के इलाकों में अवैध रूप से चल रहे डांस बार पर आज तक के स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई हुई है. ठाणे नगर निगम ने स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई करते हुए ठाणे में अवैध रूप से चल रहे 27 डांस बार को बुधवार को ढहा दिया.
आज तक ने दो दिन पहले इस बारे में स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था. स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा किया गया था कि बैन के बावजूद मुंबई और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में डांस बार धड़ल्ले से चल रहे हैं. इन डांस बारों में 1000 और 500 के पुराने नोट भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
आज तक ने ठाणे नगर निगम के इलाके में पड़ने वाले तीन डांस बार पर स्टिंग किया था. ये भी पाया गया कि इन डांस बार ने अपनी अलग करेंसी बना रखी है जो केवल वहीं चलते हैं. आज तक के स्टिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा था कि कार्रवाई की जाएगी.
ठाणे नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि अवैध डास बार पर कार्रवाई के लिए 10 टीमें बनाई गई थीं. उन्हें पूरी तरह ढहा दिया गया है. अगले पांच दिनों तक अवैध रूप से चल रही बाकी डांस बार पर भी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार केवल ठाणे में 100 से अधिक डांस बार अवैध रूप से चल रहे हैं.
संदीप कुमार सिंह