राफेल होता तो PAK के 24 में से 12 विमान भी वापस नहीं लौटते: टिपनिस

आजतक के मंच से ए वाई टिपनिस ने लड़ाकू विमान राफेल की अहमियत बताई. उन्होंने कहा कि आज हमारी हवाई ताकत जरूरत से कम है. हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन हमारे पास मात्र 32 स्क्वाड्रन हैं, और अगले कुछ सालों में यह और भी कम होगा. राफेल की जरूरत हमें इसलिए है क्योंकि यह अमेरिका के एफ-35 के मुकाबले का विमान है.

Advertisement
पूर्व एअर चीफ मार्शल ए वाई टिपनिस पूर्व एअर चीफ मार्शल ए वाई टिपनिस

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. केंद्र सरकार ने साफ कह दिया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सक्षम है. इस बीच 'आजतक' ने इस मुद्दे को लेकर खास कार्यक्रम 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. जिसमें अहम सत्र 'कैसे निपटे पाकिस्तान से?' में चर्चा के दौरान पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह और पूर्व एयर चीफ मार्शल ए वाई टिपनिस शामिल हुए.

Advertisement

आजतक के मंच से ए वाई टिपनिस ने लड़ाकू विमान राफेल की अहमियत बताई. उन्होंने कहा कि आज हमारी हवाई ताकत जरूरत से कम है. हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन हमारे पास मात्र 32 स्क्वाड्रन हैं, और अगले कुछ सालों में यह और भी कम हो जाएंगे. राफेल की जरूरत हमें इसलिए है क्योंकि यह अमेरिका के एफ-35 के मुकाबले का विमान है.

उन्होंने कहा कि बालाकोट में 12 मिराज की कार्रवाई से पाकिस्तान हिल गया है और अगर कार्रवाई के लिए 12 मिराज के बदले 12 राफेल गए होते तो परिणाम इससे भी भयावह होता. उन्होंने कहा कि आज राफेल की सख्त जरूरत है. और एक दो नहीं, पूरे 36 राफेल एक साथ वायुसेना को चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान भारत के अंदर घुस आए थे, अगर उस दिन हमारे पास राफेल होता तो उनके 12 विमान भी वापस नहीं जा पाते. टिपनिस की मानें तो पाकिस्तानी साजिशन उस दिन कश्मीर पर हमला करने आए थे, लेकिन हमने कोशिश नाकाम कर दी.

Advertisement

एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ, इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल एवाई टिपनिस ने कहा कि पाकिस्तान लगातार हमारे खिलाफ युद्ध चला रहा है और आतंक फैला रहा है. एयरफोर्स की कार्रवाई भी सर्जिकल स्ट्राइक ही थी.

वहीं कार्यक्रम में पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी रखनी होगी. इसके बाद पाकिस्तान कहना शुरू करेगा कि कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की जगह हिज्बुल-मुजाहिद्दीन आतंक फैला रहा है. इसलिए हमें इनके घर में घुसकर मारना होगा. इनके ट्रेनिंग सेंटर तबाह करने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement