तमिलनाडु में चुनाव लड़ेगी कलाम के नाम पर बनी राजनीतिक पार्टी

दिवंगत कलाम के वैज्ञानिक सलाहकार वी पोनराज ने ‘अब्दुल कलाम विजन इंडिया पार्टी’ का गठन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

केशव कुमार

  • चेन्नई,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक रहे दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर तमिलनाडु में एक नई राजनैतिक पार्टी का गठन किया गया है. कलाम के वैज्ञानिक सलाहकार वी पोनराज ने इस नई पार्टी ‘अब्दुल कलाम विजन इंडिया पार्टी’ का गठन किया है. पोनराज ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

तमिलनाडु में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि इसका गठन एक नया इतिहास रचने और युवाओं और छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए किया गया है. वे युवा जो एक खामोश क्रांति और भारतीय राजनीति में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के साथ तमिलनाडु न सिर्फ राजनीतिक क्रांति के लिए तैयार है बल्कि बौद्धिक क्रांति के लिए भी तैयार है.

चेन्नई बाढ़ से युवाओं ने बचाई सैकड़ों जानें
पोनराज ने याद किया कि किस तरह से 2015 में बाढ़ की वजह से युवाओं और छात्रों को चेन्नई शहर में एकजुट कर दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि सरकार बाढ़ से आई तबाही से लोगों का बचाव करने में नाकाम रही. ये युवा ही थे जिन्होंने तब हजारों लोगों की जानें बचाई.

Advertisement

युवाओं को ट्रेनिंग देगी नई पार्टी
कलाम की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पोनराज ने पार्टी की स्थापना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह पार्टी युवाओं को 15 दिनों का प्रशिक्षण देगी और आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें उतारेगी.

बड़े भाई ने कहा- राजनीति से ऊपर थे कलाम
कलाम के बड़े भाई एपीजे मुथुमीरन लेब्बाई मराईकैर ने बताया कि उनके दिवंगत भाई किसी राजनीतिक दल का गठन किए जाने के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि कलाम ने कभी राजनीति में रूचि नहीं ली . देश की भलाई के लिए वह हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर सोचते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement