डॉ. कलाम के नाम पर होगा हैदराबाद का मिसाइल परिसर

केंद्र सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स’ रखने का फैसला किया है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

केंद्र सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स’ रखने का फैसला किया है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) में आयोजित पुनर्नामकरण समारोह में हिस्सा लेंगे. कलाम को ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है.

कलाम 1982 में मिसाइल परिसर से जुड़े थे और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे. मिसाइल परिसर में एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी (एएसएल), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (डीआरडीएल) और आरआईआई स्थित हैं.

पर्रिकर आरसीआई में दो आधुनिक शोध एवं विकास प्रतिष्ठानों का भी उद्घाटन करेंगे. कलाम का इसी साल 27 जुलाई को मेघालय की राजधानी शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement