बिहार के वैशाली जिला के करताहां पुलिस थाना अंतर्गत गुरमियां गांव में शनिवार शाम उच्च जाति के लोगों द्वारा की गई पिटाई से एक दलित की मौत हो गयी.
पुलिस उपाधीक्षक सदर अशोक प्रसाद ने बताया कि फूलगोभी के खेत से गुजरने के दौरान फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुए इस विवाद में 55 वर्षीय एक वृद्ध की पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरमियां गांव निवासी सुरेश ठाकुर द्वारा मवेशियों के लिए रखे गए भूसे की ढेर में आग लगा दी.
प्रसाद ने बताया कि वृद्ध की मौत के मामले में सुरेश ठाकुर के पुत्र सत्येंद्र ठाकुर और पोता दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद से उक्त गांव में पुलिस बल के साथ कैप किए रहे प्रसाद ने अब वहां स्थिति को नियंत्रण में बताया है.
भाषा