महिला बाइकर्स ने शुरू किया 'बेटी बचाओ' अभियान, 10 देशों की होगी यात्रा

चार युवतियां लगभग डेढ़ महीने की यात्रा के दौरान भारत से अपनी यात्रा की शुरुआत कर पहले पड़ाव पर नेपाल पहुंची. जहां भारतीय राजदूत रंजीत रे ने उनका स्वागत किया और झण्डी दिखाकर भूटान की तरफ रवाना किया.

Advertisement
मोदी मिशन पर निकलीं बाइकर्स क्वीन मोदी मिशन पर निकलीं बाइकर्स क्वीन

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' मिशन को भारत सहित दुनिया भर में प्रचारित करने के लिए बाइकर्स क्वीन का एक समूह 10 देशों की यात्रा पर रवाना हुआ है.

गुजरात के सूरत की रहने वाली ये चारों युवतियां लगभग डेढ़ महीने की यात्रा के दौरान भारत से अपनी यात्रा की शुरुआत कर पहले पड़ाव पर नेपाल पहुंची. जहां भारतीय राजदूत रंजीत रे ने उनका स्वागत किया और झण्डी दिखाकर भूटान की तरफ रवाना किया.

Advertisement

काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में इन युवतियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर भारत सहित दुनिया के 10 देशों में जनजागृति फैलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किए जाने की बात कही.

बाइकर्स क्वीन को लीड करने वाली डा. सारिका ने बताया कि यह पहला मौका है जब लेडी बाइकर्स का यह समूह प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन पर दुनिया के दस देशों की कठिन यात्रा पर रवाना हुआ है.

डा. सारिका के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को सफल करने के लिए और महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए ही उनकी टीम बाइकर्स क्वीन इस अभियान में जुटी है. बाइकर्स समूह की एक अन्य सदस्य सूरत की रहने वाली धूर्वा ने बताया कि बाइकर्स क्वीन का यह समूह नेपाल से भूटान होते हुए म्यांमार, कम्बोडिया, लाओस, वियतनाम और अंत में सिंगापुर में उनकी यह यात्रा तय है.

Advertisement

11 जुलाई तक चलने वाले इस यात्रा की समाप्ति के बाद 12 जुलाई को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से तय है. जहां वह अपने यात्रा अनुभव को प्रधानमंत्री के साथ साझा करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement