घर में बैठा हुआ था 15 फीट लंबा अजगर, देखकर घरवालों के छूटे पसीने और फिर...

गुवाहाटी में घर के अंदर एक 15 फीट लंबा और 35 किलो का अजगर मिला है जिसे देखकर लोग डर गए. घर के लोगों ने बाहर निकलकर फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद उसे घर से रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
गुवाहाटी में मिला 35 किलो का अजगर गुवाहाटी में मिला 35 किलो का अजगर

पल्लव

  • गुवाहाटी,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • जंगल से भटककर घर में पहुंच गया 35 किलो का अजगर
  • लोग बुरी तरह डरे, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

असम के गुवाहाटी में 15 फीट लंबा और 35 किलो का अजगर देखकर लोगों के होश उड़ गए. ये अजगर गुवाहाटी के बाहरी इलाके धारापुर में एक घर में मौजूद था जिसे स्थानीय लोगों ने वहां से निकाला.

हालांकि अजगर को घर में देखकर लोग डर जरूर गए लेकिन उन्होंने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 35 किलो से भी ज्यादा वजन वाले अजगर को पकड़कर घर से बाहर निकाला.

Advertisement

इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ गई. स्थानीय लोगों ने अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. जंगलों की कटाई की वजह से भोजन की तलाश में जंगली जानवर और सांप भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.

असम में लगातार कम हो रहे जंगलों की वजह से कई सांपों और अजगर को नियमित तौर पर शहर के आसपास देखा जा रहा है. हालांकि इस दौरान कुछ जंगली जीव मरे हुए पाए जाते हैं तो कुछ को जागरुक लोग बचा कर जंगल में छोड़ आते हैं.  

बाथरूम में नल से लिपटा मिला था 7 फीट लंबा अजगर 

बता दें कि बीते महीने हरियाणा के फरीदाबाद में एक रिहायशी मकान में 7 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया था. अजगर घर के बाथरूम में नल में लिपटा हुआ था. इस बात का पता चलते ही आसपास अफरातफरी मच गई थी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को घर से बाहर निकाला. 

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में मिला 10 फीट लंबा अजगर

इसी साल फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश के जालौन में उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास 10 फीट लंबा अजगर देखा गया था. लोगों को लगा कि वह मरा हुआ है. लेकिन जैसे ही वह हिलने लगा, लोग डर गए. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लेकिन वहां से कोई भी उसकी सुध लेने नहीं आया. बाद में अजगर पाइप के रास्ते वहां से चला गया था.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement