चेन्नई के पास पटरी से उतरे त्रिवेंद्रम मेल के 2 डिब्बे, 10 यात्री जख्मी

चेन्नई के पास अवादी में त्रिवेंद्रम मेल अचानक पटरी से उतर गई. इस हादसे में 10 यात्री जख्मी हो गए हैं. लोगों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई के पास अवादी अचानक त्रिवेंद्रम मेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद से ही ये रूट बाधित है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • चेन्नई,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

चेन्नई के पास अवादी में त्रिवेंद्रम मेल अचानक पटरी से उतर गई. इस हादसे में 10 यात्री जख्मी हो गए हैं. लोगों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई के पास अवादी अचानक त्रिवेंद्रम मेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद से ही ये रूट बाधित है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक त्रिवेंद्रम मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरे ट्रैक पर जा रही एक लोकल ट्रेन से टकरा गई. हादसे में घायल यात्रियों को पास के मिलिस्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

रेलवे ने हादसे के बाद 135 लोगों की राहत टीम मौके के लिए रवाना कर दिया है. जिसमें डॉक्टर और एनडीआरएफ के लोग मौजूद हैं. हादसे के बाद से ही ये रूट प्रभावित है जिसे सामान्य करने में अभी कुछ और वक्त लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement