राजस्थान के झुंझनू जिले के NRI कारोबारी (Businessman of Rajasthan) ने चांद पर 14 एकड़ जमीन (Land on moon) खरीदी है. इस कारोबारी का कहना है कि चांद पर जमीन खरीदने के साथ ही उन्हें चांद की नागरिकता भी मिल गई है. व्यापारी ने कहा कि जमीन के दस्तावेजों के साथ उन्हें कई अधिकार दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि चांद की नागरिकता उन्हें लूना सोसायटी की ओर से दी गई है. होटल कारोबारी अभिलाष जांगिड़ ने बताया कि जब वे फ्लोरिडा में थे, उस समय लूनर सोसाइटी ने एक अनाउंसमेंट किया था कि वे चांद पर जमीन (Land on moon) सेल कर रहे हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद उनकी जिज्ञासा चांद पर जमीन (Land on moon) खरीदने को लेकर और बढ़ गई, इसके लिए हमने ऑनलाइन आवेदन किया और वहां जमीन खरीदी. सोसायटी की ओर से उन्हें प्रॉपर्टी के कागजात उपलब्ध कराए गए. सोसायटी की ओर से बोर्डिंग पास और टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं.