लॉकडाउन खुलने के बाद तो लोग काम पर जाएंगे ही, मार्केट खुलेंगे ही, लेकिन समस्या तब खड़ी होती है जब हम कोरोना के नियमों को नहीं मानते. यही लापरवाही कोरोना संक्रमण की चेन को मजबूत करती है. जिसका नतीजा लॉकडाउन के रूप में सामने आता है और सबका नुकसान होता है. अफसोस कि हम इतनी सी बात समझने को तैयार नहीं हैं. उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी पाबंदियों में ढील दी गई तो लोग कोरोना नियमों को भुलाकर कचौड़ियों का स्वाद लेते देखे गए. देखें ये रिपोर्ट.