2 बच्‍चों की नानी ने 11वीं बेटी को दिया जन्‍म, इस वजह से हुआ ऐसा

ये मामला राजस्‍थान के सादुलशहर के एक गांव का है। गुरुवार को यहां की रहने वाली मन्नीदेवी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गाया, जहां उसने 11वीं बेटी को जन्‍म दिया।

Advertisement
प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

रणविजय सिंह

  • श्रीगंगानगर ,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

राजस्‍थान के सादुलशहर के एक गांव में बेटे की चाह में एक महिला ने 11वीं बेटी को जन्‍म दिया. दैनिक भास्‍कर की खबर के मुताबिक, 2 बेटियों के पैदा होने के बाद से ही ये दंपती बाबाओं के चक्‍कर लगाने लगा. ऐसे में एक के बाद एक 11 बेटियां जन्‍म ले चुकी हैं. इतना ही नहीं इस दंपती की दो बेटियों की शादी भी हो गई है.

Advertisement

1991 में हुई शादी, अब हैं 11 बेटियां

ये मामला राजस्‍थान के सादुलशहर के एक गांव का है. गुरुवार को यहां की रहने वाली मन्नीदेवी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गाया, जहां उसने 11वीं बेटी को जन्‍म दिया. दंपती के मुताबिक उनकी शादी 1991 में हुई थी. इसके 2 साल बाद उनकी पहली बेटी हुई. इसके बाद दूसरी भी बेटी हुई, जिसके बाद वो बेटे की चाह में बाबाओं से मिले. तमाम पूजा पाठ के बाद भी उन्‍हें बेटा नहीं हुआ और बेटे की चाह में 11वीं बेटी को जन्‍म दिया है.

दो बेटियों की हो गई शादी

दंपती की 11 बेटियों में से सबसे बड़ी बेटी माया और दूसरे नंबर की बेटी मंगलो देवी की शादी हो चुकी है. इतना ही नहीं मन्नीदेवी दो बच्चों की नानी भी हैं. दंपती की सात बेटियां बस्सी, इंद्रा, रानी, मुक्ता, जमुना, कविता, अनुसूइया अभी पढ़ाई कर रही हैं. महिला के पति रामप्रताप ने बताया कि बाबाओं के चक्कर में काफी पैसा भी खर्च हुआ. हम दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। प्रशासन की ओर से कभी परिवार नियोजन के लिए प्रेरित नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement