पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को सस्ती दर पर जमीन देगी वसुंधरा सरकार

राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने पाकिस्तान से आए विस्थापित हिन्दुओं को रियायती दर पर जमीन देने का फैसला किया है.

Advertisement
वसुंधरा राजे (तस्वीर- फेसबुक पेज) वसुंधरा राजे (तस्वीर- फेसबुक पेज)

अजीत तिवारी

  • जयपुर,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

राजस्थान सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से एक दिन पहले पाकिस्तान से आए हिन्दू विस्थापित परिवारों को रियायती दर पर आवासीय भूमि आवंटन करने की योजना में संशोधन करके उसमें ढिलाई दी है. नई योजना के तहत पाकिस्तान से आए हिन्दू विस्थापित परिवार अब प्रदेश में कहीं भी रियायती दर पर आवासीय जमीन खरीद सकेगा.

राजस्थान के शहरी आवास एवं विकास मंत्री श्री चंद कृपलानी ने बताया कि राज्य सरकार हिन्दू पाक विस्थापित परिवारों को आवासीय भूमि आवंटन लाटरी के जरिए करेगी. इससे 200-250 विस्थापित पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों को फायदा होगा. इन परिवारों को भूमि आरक्षित दर से 25 प्रतिशत रियायती दर पर आंवटित की जाएगी.

Advertisement

शहरी आवास एवं विकास विभाग ने इस वर्ष मई में विस्थापित पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों को भूमि आवंटन के लिये एक नीति बनाई थी, जिसमें हाल ही में 5 अक्टूबर को एक सर्कुलर के जरिए संशोधन किया गया है. नीति में बदलाव करने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से विभाग को दिए गए ज्ञापनों के बाद नीति में संशोधन किया गया है.

शहरी आवास एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इससे पूर्व नीति के अनुसार विस्थापित पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों को जिस जिले में नागरिकता दी गई थी वहीं आवासीय भूमि आवंटन का प्रावधान था. इसमें संशोधन करके अब ढिलाई दी गई है.

संशोधन में राजस्थान में कम से कम दो साल से भारतीय नागरिकता के साथ रह रहे हिन्दू पाक विस्थापितों को आवासीय भूमि आवंटन के लिए योग्य माना गया है. पाकिस्तानी विस्थापितों के लिये काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था सीमांत लोक संगठन के हिन्दू सिंह सोढा ने कहा कि राजस्थान में लगभग पांच लाख हिन्दू पाक विस्थापित है और लगभग एक लाख लोग रियायती दर पर भूमि खरीदने के लिये आवेदन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement