अजमेर: कोरोना की भेंट चढ़ा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर लगने वाला उर्स मेला, टूट जाएगी परंपरा

जिला प्रशासन ने अंजुमन और दरगाह कमेटी से आग्रह किया कि समय रहते मेले पर पाबंदी की जाए और इसकी सूचना जायरीनों तक पहुंचाई जाए. जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ.

Advertisement
उर्स मेले की परंपरा इस बार टूट जाएगी (फाइल फोटो) उर्स मेले की परंपरा इस बार टूट जाएगी (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • कोरोना के कारण नहीं लगेगा उर्स मेला
  • 809वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ
  • 'बच्चे और बुजुर्ग यात्रा करने से बचें'

राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर लगने वाले उर्स मेले की परंपरा इस बार टूट जाएगी. जिला प्रशासन ने अंजुमन और दरगाह कमेटी से आग्रह किया कि समय रहते मेले पर पाबंदी की जाए और इसकी सूचना जायरीनों तक पहुंचाई जाए. 

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. इसमें पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी उपस्थित रहे.  

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के दौरान समस्त रस्में आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत भीड़ नहीं जुटने देना है. इस कारण कायड़ विश्राम स्थली को बंद रखा जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV 
         
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि दरगाह से जुड़े समस्त व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि उर्स के दौरान कम से कम व्यक्ति अजमेर आएं. वृद्धों और बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए यात्रा नहीं करनी चाहिए. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उर्स के आयोजन की संभावना कम है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन को लाने वाली बसों के ऑपरेटर्स को भी बसों की बुकिंग नहीं करने के संबंध में सूचित किया जाएगा. रेलवे की ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली में भी अजमेर से संबंधित टिकट बुक कराते समय उर्स के आयोजन नहीं होने की सूचना का पॉप अप शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement