केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले- PM मोदी की लोकप्रियता के साथ बढ़ रही है मॉब लिंचिंग

मेघवाल ने कहा, 'जैसे-जैसे मोदी जी लोकप्रिय होते जाएंगे ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी. बिहार में चुनाव के समय 'अवार्ड वापसी', उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 'मॉब लिंचिंग' और 2019 में कुछ और होगा. मोदी जी ने योजनाएं दीं और उसका असर दिख रहा है. ये उसकी एक प्रतिक्रिया है.' 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार रात संदिग्ध गोरक्षकों ने 28 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा की है. इस घटना में कुछ ग्रामीणों ने रकबर खान नामक व्यक्ति की गो तस्कर होने के संदेह में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना की चारों तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वह इस घटना की निंदा करते हैं. मगर यह सिर्फ अकेली घटना नहीं है. हमें इसके इतिहास में जाना होगा. यह क्यों हो रहा है? कौन इसे रोकेगा? 1984 का सिख दंगा इतिहास की सबसे बड़ी 'मॉब लिंचिंग' थी.’

संसदीय कार्य राज्य मंत्री और जल संसाधान राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, 'जैसे-जैसे मोदी जी लोकप्रिय होते जाएंगे ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी. बिहार में चुनाव के समय 'अवॉर्ड वापसी', उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 'मॉब लिंचिंग' और 2019 में कुछ और होगा. मोदी जी ने योजनाएं दीं और उसका असर दिख रहा है. ये उसकी एक प्रतिक्रिया है.'

 

वहीं सीएम राजे ने ट्वीट किया, "अलवर जिले में गोवंश ले जा रहे शख्स की कथित रूप से पीट-पीटकर की गई हत्या निंदनीय है. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

अलवर: गोरक्षकों ने की अकबर की हत्या, पिछले साल यहीं पहलू खान को मारा था

केंद्रीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'यह घटना निंदनीय है. हमारे समाज और देश में इस किस्म की घटना के लिए कोई जगह नहीं है. यह सभी को साफ होना चाहिए और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.'

अलवर लिंचिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है, 'इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. ऐसी कोई गांरटी नहीं है कि हमने मृत्युदंड का कानून बनाया है तो कोई कल से मुत्युदंड का भागी नहीं बनेगा, कोई हत्या नहीं होगी, लेकिन हम कड़े कानून बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि राजस्थान के मेवात निवासी खान अन्य व्यक्ति के साथ पशुओं को ले जा रहा था, तभी अलवर में लालावंडी गांव के समीप ग्रामीणों के एक समूह ने उसे रोक लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. रामगढ़, जयपुर रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक को इस घटना की सूचना आधी रात के बाद 12.40 बजे मिली थी.

एडीजीपी हेमंत प्रियदर्शनी ने मीडिया को बताया, "जब पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने कीचड़ में खान को घायल अवस्था में पड़ा पाया. वहां दो लोग दो गायों के साथ खड़े थे."

Advertisement

देखिए, अलवर में हुई लिचिंग पर आजतक का खास शो- दंगल

खान ने अधिकारियों को बताया कि वह अपने साथी असलम के साथ लाडपुर से गायों को खरीद कर लाया था और वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन लोगों ने उन्हें गो तस्कर समझ लिया और उनपर हमला कर दिया. कीचड़ में सने खान ने बेहोश होने से पहले कहा, "मेरी हड्डियां टूट गई हैं." उसे तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि अलवर में गोरक्षा के नाम पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल अप्रैल में कुछ गोरक्षकों ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

पीएम मोदी कर चुके हैं निंदा

गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की थी. साथ ही राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की. पीएम मोदी ने कहा, 'हाल के समय में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ये घटनाएं दुखद हैं और मानवता के मूल सिद्धांत के खिलाफ हैं. राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. मैं राज्य सरकारों से एक बार फिर कहना चाहता हूं कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement