मॉब लिंचिंग बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई करें राज्य सरकारें: PM मोदी

लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की. साथ ही राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की. साथ ही राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे को जोरशोर से सदन में उठाया.

Advertisement

हाल ही में देश के कई हिस्सों में हुईं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और राज्य सरकारें ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करें.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हाल के समय में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ये घटनाएं दुखद हैं और मानवता के मूल सिद्धांत के खिलाफ हैं. राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. मैं राज्य सरकारों से एक बार फिर कहना चाहता हूं कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए.'

इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने देश में भीड़ द्वारा हत्या यानी मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. मॉब लिंचिंग को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे और सीधा हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने रॉफेल विमान सौदे को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर भी हमला बोला.

Advertisement

इसके बाद राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के सवालों का पीएम मोदी ने सिलसिलेवार जवाब दिया. इस बीच उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया. पीएम से पहले सीतारमण ने भी राहुल के आरोपों का जवाब दिया.

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

वहीं, लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पहली बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को गिर गया. इस दौरान विपक्ष के 126 वोट के मुकाबले मोदी सरकार को 325 वोट मिले यानी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि इसके पक्ष में 126 वोट पड़े.

मालूम हो कि बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था. शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मॉब लिंचिंग, रोजगार, अर्थव्‍यवस्‍था और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए. इसके बाद पीएम मोदी ने सभी मुद्दों पर सिलसिलेवार जवाब दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement