राजस्थानः 50% आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट की राय- पुनर्विचार करने की जरूरत

राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत और विशिष्ट परिस्थितियों में ही 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के संबंध में विचाराधीन याचिका की सुनवाई के दौरान मांगे गए दृष्टिकोण पर यह राय बनी कि आरक्षण के लिए 50 प्रतिशत सीमा संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल-पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल-पीटीआई)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल ने आरक्षण को लेकर बैठक की
  • आरक्षण के लिए 50 फीसदी सीमा संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार की जरुरत

राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत और विशिष्ट परिस्थितियों में ही 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के संबंध में विचाराधीन याचिका की सुनवाई के दौरान सभी राज्यों से मांगे गए दृष्टिकोण पर भी विचार-विमर्श किया.

राज्य कैबिनेट ने बैठक के दौरान यह राय जाहिर की कि 1992 के इंदिरा साहनी प्रकरण में आरक्षण के लिए 50 प्रतिशत सीमा संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.

Advertisement

साथ ही, 102वें संविधान संशोधन के बाद राज्यों की विधायी शक्ति का हृास हुआ है. कैबिनेट ने राज्य सरकार के इस आशय का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने की स्वीकृति भी दी.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में कल सोमवार को मराठा आरक्षण के मसले पर पांच जजों की बेंच के सामने सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट में तमिलनाडु और केरल सरकार की ओर से सुनवाई टालने की अपील की गई है. इन राज्यों की सरकारों का कहना है कि चुनावों के कारण इस सुनवाई को टाल दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये पॉलिसी से जुड़ा फैसला होगा. ऐसे में सरकार अभी कोई पक्ष नहीं ले सकती है.

आपको बता दें कि इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों से पूछा गया था कि आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाया जा सकता है. अदालत ने हर राज्य की राय मांगी थी, क्योंकि इस फैसले का असर काफी व्यापक हो सकता है. 

Advertisement

इससे पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों से पूछा गया था कि आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाया जा सकता है. अदालत ने हर राज्य की राय मांगी थी, क्योंकि इस फैसले का असर व्यापक हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement