आतंकी हमले में अलवर का जांबाज शहीद, श्रीनगर में मुठभेड़ से पहले परिवार से की थी बात

Alwar Sher Singh Jatav: राजस्थान के अलवर के शेर सिंह जाटव श्रीनगर में आंतकियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गये हैं. वह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

Advertisement
अलवर के शेर सिंह जाटव शहीद अलवर के शेर सिंह जाटव शहीद

शरत कुमार

  • अलवर ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • आतंकियों से मुठभेड़ में अलवर के शेर सिंह जाटव शहीद
  • मुठभेड़ से पहले परिवार से की थी फोन पर बात

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में राजस्थान का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. अलवर जिले के रहने वाले शेर सिंह जाटव आंतकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं. वह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. शेर सिंह के शहीद होने की सूचना जैसे ही पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

बता दें कि अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समूची गांव निवासी शेर सिंह जाटव आतंकियों से लोहा लेते हुए बुधवार को शहीद हो गए. उनके शहीद होने की सूचना घर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी और बेटे बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. गांव में भी माहौल गमगीन बना हुआ है. 

बुधवार शाम को श्रीनगर के पंथा चौक पर आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. सीआरपीएफ की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस दौरान अलवर जिले के 42 वर्षीय शेर सिंह जाटव को गोली लग गई. आतंकियों की गोली उनके सीने में लगी, जिससे शेर सिंह जाटव शहीद हो गए. 

शेर सिंह 1992 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. उन्हें पिछले साल ही एसआई पद पर प्रमोशन मिला था. 30 अप्रैल को ही वो छुट्टी खत्म होने के बाद गांव से ड्यूटी पर गए थे. 22 अप्रैल को बेटे की सगाई की थी और जुलाई में बेटे की शादी तय करने के लिए आने की बात कह रहे थे. आतंकियों के हमले से पहले शेर सिंह की मोबाइल से पत्नी और बेटे से बात हुई थी. 

Advertisement

इसके कुछ देर बाद फायरिंग की आवाज आने पर उन्होंने मोर्चा संभाल लिया. आतंकियों से आमने-सामने की फायरिंग शुरू हो गई. वे सीआरपीएफ के 29 बटालियन के वाहन में मौजूद थे. तभी आतंकियों ने काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक शेर सिंह वाहन की आगे की सीट पर बैठे थे. इस दौरान उन्हें गोली लग गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement