राजस्थान: कोटा में बेकाबू कार ने मजदूर परिवार के तीन लोगों को कुचला

कोटा में बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया. इनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Advertisement
मृतक व्यक्ति की फोटो मृतक व्यक्ति की फोटो

देव अंकुर

  • कोटा,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • बेकाबू कार ने मजदूर परिवार को कुचला
  • परिवार के एक सदस्य की मौत, दो घायल

राजस्थान के कोटा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ये हादसा शुक्रवार की सुबह कोटा के जेके लोन अस्पताल के सामने हुआ. इसमें मजदूर दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके से आरोपी कार ड्राईवर फरार हो गया. 

Advertisement

इलाके के लोगों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, वैसे ही लोग एकत्रित हुए और उन्होंने कोटा के नयापुरा थाने के सामने हंगामा भी किया. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement