सरिस्का टाइगर रिजर्व की आग बुझाने की जगह अंजलि तेंदुलकर को बाघ दिखाने चले गए डायरेक्टर, फोटो वायरल

सरिस्का क्षेत्र के निदेशक आरएन मीणा ने बताया की सरिस्का के पृथ्वीपुर इलाके में 27 मार्च को आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद लगातार आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आग 8 से 10 किलोमीटर के एरिया में फैल चुकी है इसलिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं.

Advertisement
सरिस्का टाइगर रिजर्व में अंजलि तेंदुलकर की तस्वीर हुई वायरल सरिस्का टाइगर रिजर्व में अंजलि तेंदुलकर की तस्वीर हुई वायरल

शरत कुमार

  • अलवर,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • सरिस्का टाइगर रिजर्व में अंजलि तेंदुलकर की तस्वीर वायरल
  • जंगल में लगी थी आग

राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी भयानक आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है लेकिन इसी दौरान एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. टाइगर रिजर्व में लगी आग को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर विवादों में घिर गयी हैं.

दरअसल सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर को लेकर आरोप है कि जंगलों में भारी आग लगी हुई थी लेकिन इसके बाद भी उसपर काबू पाने की कोशिश की जगह सरिस्का टाइगर रिजर्व के निदेशक आर.एन.मीणा उन्हें घुमाने के लिए जंगलों में लेकर चले गए.  

Advertisement

तीन दिनों में सरिस्का टाईगर रिजर्व के अकबरपुर रेंज के बालेटा-पृथ्वीपुरा नाका में 20 किलोमीटर क्षेत्र का जंगल जल चुका है. 27 मार्च (रविवार) को अंजलि तेंदुलकर सरिस्का आई थीं और उन्हें घुमाने की तैयारियों के लिए सारे अधिकारी और निदेशक वीआईपी ड्यूटी में लगे हुए थे जबकि 15 मिनट पहले ही वायरलेस पर यह खबर आ गई थी कि आग लग गई है.   

आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी सभी अधिकारी आग बुझाने की जगह अंजलि तेंदुलकर को बाघ दिखाने के लिए जंगल में चले गए. इस मामले पर पूछे जाने पर क्षेत्रीय निदेशक आरएन मीणा ने कहा कि आग बुझाने के लिए जरूरी इंतजाम के निर्देश दे दिए गए थे और रेंजर भी मौके पर थे.

उन्होंने कहा, आग लगने पर डायरेक्टर आग बुझाने नहीं जाता है. जहां तक वीआईपी मूवमेंट की बात है तो प्रोटोकोल के तहत अंजलि तेंदुलकर को सेवाएं दी जा रही थी. बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व  के जंगलों में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. 

Advertisement

हालांकि उस एरिया में रहनेवाले बाघ पहाड़ से उतरकर मैदान में आ गए हैं जिससे वो सुरक्षित हो गए हैं. जंगलों में तेजी से फैल रही आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है और दो हेलिकॉप्टरों के जरिए उसे बुझाने की कोशिश जारी है.

एक बार में एक हेलिकॉप्टर 4000 लीटर पानी का छिड़काव कर रहा है और पूरे दिन में 11 राउंड पानी छिड़काव का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement