राजस्थान: गहलोत-पायलट की साझा रैली के साथ चुनावी मैदान में कांग्रेस

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की साझा संकल्प रैली के साथ कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव का बिगुल फूंक दिया. चित्तौड़गढ़ जिले में कांग्रेस नेताओं ने सावलिया धाम में पूजा के साथ अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की.

Advertisement
रैली में जुटी भीड़ रैली में जुटी भीड़

शरत कुमार / अजीत तिवारी

  • जयपुर,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

राजस्थान में शुक्रवार से कांग्रेस ने भी वसुंधरा राजे के गौरव यात्रा के जवाब में चुनावी रैलियों की शुरुआत कर दी. चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्ण सावलिया धाम में आज कांग्रेस की संकल्प रैली की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस से सभी बड़े नेताओं ने मिलकर चुनावी शंखनाद करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया. राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, गहलोत और पायलट को लेकर एक साथ रैली करने की रणनीति पर चल रहे हैं ताकि गहलोत की लोकप्रियता और पायलट के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने से पार्टी को नुकसान न हो.

Advertisement

मेवाड़ संभाग के चारभुजा से भाजपा की गौरव यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने भी मेवाड़ के ही सांवलिया धाम से शुक्रवार को संकल्प रैली निकालकर चुनावी बिगुल बजा दिया. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और मेवाड़ के नाता सी.पी. जोशी ने भगवान कृष्ण की राजभोग की आरती के दर्शन किये और पूजा अर्चना की.

कांग्रेस के लिए पहली संकल्प रैली भीड़ के लिहाज से बेहद सफल रही. संकल्प रैली में मौजूद पदाधिकारियों के सामने आगामी चुनाव को देखते हुए संभाग के पार्टी पदाधिकारियों और दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर संभाग भर से कई वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वसुधरा राजे मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने की लालच में लोगों को भ्रमित कर रही हैं. पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी किसान के आत्महत्या करने की नौबत नहीं आएगी. वहीं कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा.

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकारी पैसों का दुरूपयोग कर  गौरव यात्रा निकाल रही हैं. केवल जनता के बीच मुंह दिखाकर वोट मांगने के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाते हुए ऐसी स्थिति कर दो कि सीटों की संख्या उंगलियों पर गिनने को मजबूर हो जाये. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत स्थिति के चलते आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement