राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस द्वारा पंजाब में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के समय के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर हरीश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा है कि राजस्थान की परिस्थितियां पंजाब से काफी अलग हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री चौधरी ने कहा, "पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने का फैसला एक ऐतिहासिक फैसला था, लेकिन राजस्थान में परिस्थितियां काफी अलग हैं. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है."
पिछले सप्ताह राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद एक बार फिर से प्रदेश राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थीं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले हरीश चौधरी द्वारा हालिया बयान के बाद से माना जा रहा है कि गहलोत फिलहाल मुख्यमंत्री पद छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले साल जुलाई में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था.
सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायक अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागी होकर राजस्थान छोड़कर चले गए थे. गहलोत और पायलट के बीच के विवाद पर गांधी परिवार द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद ही विराम लग सका था.
देव अंकुर